दामजीपुरा। भीमपुर ब्लॉक के दर्जन भर गांवों में रविवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है। भीमपुर, खानापुर, रानीखेड़ा, लक्कड़जाम समेत अन्य गांवों में चने और बेर के आकार के ओले करीब 10 मिनट तक गिरे। इससे फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। फसल खराब होने की खबर मिलने पर विधायक धरमूसिंह सिरसाम सोमवार को प्रभावित गांवों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम भैंसदेही को तत्काल ही कृषि और राजस्व विभाग को सर्वे करने के लिए निर्देश दिए जिसके बाद राजस्व और कृषि विभाग का अमला प्रभावित गांवों में नुकसानी का जायजा लेने जुटा रहा। विधायक श्री सिरसाम ने ग्राम लक्कड़जाम में खेतों में बिछ गई गेहूं की फसल का मुआयना किया और किसानों को शासन से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
विधायक ने किया प्रभावित गांवों का दौरा, सर्वे के दिए निर्देश