नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिया तत्काल राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन
चंदेरी । गुरूवार को विधायक गोपाल सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात की साथ ही मुलाकात के दौरान उन्होंने चंदेरी के सौंदर्यकरण के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए पत्र के माध्यम से आग्रह किया चंदेरी में मेन रोड पर अपग्रेसन एवं बाइंडिंग पर वर्क कराने हेतु अनुदान राशि उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया गया।
चंदेरी ऐतिहासिक एवं पर्यटक नगरी है यहां पर प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी भ्रमण पर आते हैं उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चंदेरी में मेन रोड पर अपग्रेसन एवं बाइंडिंग वर्क कराने हेतु अनुदान राशि के लिए डीपीआर जिसकी लागत 577 लाख की तैयार कराई गई है इसके साथ ही श्मशान घाटों के सुंदरीकरण हेतु नगर में पांचों श्मशान घाटों के उन्नयन का प्रस्ताव सौंपा गया है जिसमें प्रत्येक श्मशान घाट के लिए 17 लाख रूपए कुल मिलाकर 85 लाख रूपए अनुदान राशि के लिए पत्र प्रस्तुत किया है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने आश्वस्त किया है कि उक्त मांगों को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस हेतु तत्काल राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री को शहर के सुंदरीकरण के लिए नगरीय निकाय से प्रस्ताव तैयार कराकर डीपीआर प्रस्तुत की है। उनके द्वारा तत्काल राशि उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया गया है जिससे शहर का विकास हो सकेगा। इस योजना के अस्तित्व में आने के बाद चंदेरी की सूरत बदली नजर आएगी।
गोपाल सिंह चौहान, विधायक चंदेरी