वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- जरूरत पड़ी तो और भी बैंकों का मर्जर किया जा सकता है

नई दिल्ली. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि जरूरत पड़ने और भी बैंकों का एकीकरण (मर्जर) किया जा सकता है। एकीकरण के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैंक तैयार करने से 2024-25 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करने में आसानी होगी। ठाकुर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रविवार को यह चर्चा की।


आईबीसी से बैंकों के 4 लाख करोड़ रुपए रिकवर हुए
सरकार ने पिछले साल 10 बैंकों को मर्ज कर 4 बैंक बनाने का ऐलान किया था। ठाकुर का कहना है कि सरकार ने बैंकों का मर्जर और पूंजीकरण सफलतापूर्वक किया। इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) भी सफल रहा। इससे बैंकों के 4 लाख करोड़ रुपए के कर्ज की रिकवरी हुई है।


'एलआईसी के आईपीओ से शेयर बाजार भी मजबूत होगा'
एलआईसी के आईपीओ के बारे में ठाकुर ने कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, कंपनी में आम लोगों की हिस्सेदारी होगी और शेयर बाजार में भी मजबूती आएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को पेश बजट में ऐलान किया था कि सरकार एलआईसी की कुछ हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए बेचेगी।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image