पुलिस ने किया अपराध कायम
छिंदवाड़ा। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के ब्राम्हणपीपला निवासी एक युवक के साथ आरोपित ने पुरानी बातों को लेकर जाति सूचक गालियां देकर मारपीट की। मारपीट के कारण प्रार्थी को चोट आई। पुलिस ने इस मामले में अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार ब्राम्हणपीपला निवासी मिथुन पिता सुरेश सहारे उम्र 31 साल ने बताया कि गांव में रहने वाले आरोपित पुरूषोत्तम पिता धनराज कालबांडे से उसका पुराना विवाद चला आ रहा है। इस विवाद के चलते आरोपित पुरूषोत्तम ने बीती रात जाति सूचक गालियां देकर मारपीट की। मारपीट के कारण मिथुन को गंभीर चोट आई। जिसे तत्काल ही अस्पताल लाया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ मारपीट सहित एसटी एससी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।