विवादों में मुंगावली नप वार्ड आरक्षण प्रक्रिया

मुंगावली । नगर परिषद मुंगावली के वार्डों का आरक्षण अधिकारियों की मनमानी से लगातार विवादों में बढ़ता जा रहा है और सबसे पहले जो आरक्षण किया गया उसको लिपकीय त्रुटि बताकर तीन वार्डों की जगह सभी 15 वार्डों का आरक्षण निरस्त करके 2 मार्च को फिर से आरक्षण नए सिरे से किया गया। इस प्रक्रिया में भी आरक्षण अधिकारियों की लापरवाही के चलते विवादों में पड़ गया है।


उन वार्डों को एससी एसटी के लिए आरक्षित कर दिया था जिनमें इनकी जनसंख्या ही नहीं थी व कम थी। इसके वाद निर्वाचन आयोग द्वारा संज्ञान लिया और अधिकारियों को पत्र जारी किया। इसके बाद आरक्षित किये गए तीन वार्डों की जगह सभी 15 वार्ड का आरक्षण निरस्त करके दोबारा आरक्षण प्रक्रिया की गई। दो मार्च को जो दोबारा आरक्षण किया गया वह भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते विवादों में है। इसकी लिखित एवं मौखिक शिकायत कलेक्टर से भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा की गई है।


 

इसलिए बनी विवाद की स्थितिः


दो मार्च को नवीन आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न हुई तो कलेक्टर व अन्य अधिकारियों द्वारा पर्चियां उठबाई गई और उसके आधार पर वार्ड 6 व 4 को सामान्य पुरूष व 12 और 14 को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया था। बाद में अधिकारियों द्वारा सभी पार्टियों के नेताओ के जाने के बाद इन वार्डों का आरक्षण अपनी मर्जी से उलट दिया गया और जो वार्ड पहले सामान्य पुरूष थे उनको महिला व महिलाओं के लिये आरक्षित किये गए वार्ड को पुरूष के लिए आरक्षित कर दिया। जिसको देखकर सवाल यह उठता है कि आखिर जब प्रक्रिया सभी लोगों के बीच सम्पन्न हो गई थी तो इन मनमाने अधिकारियों द्वारा किस आधार पर छेडछाड की गई।


इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई हैं और जिसकी जांच तो की पर अभी आपत्ति आने के बाद उनका निराकरण किया जाएगा।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image