51 बोरी दाल जब्त कर जांच के लिए भेजा सेंपल, हल्दी, मिर्च, धनिया और मसाले कराए नष्ट

बालाघाट । आम जनता को मिलावट रहित शुद्ध खाद्य सामग्री प्राप्त हो सके इसके लिए जिले में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत गुरुवार को नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर आयुषी जैन के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने नगर के सुभाष चौक में संचालित शारदा ट्रेडर्स पर छापामार कार्रवाई की है।


खाद्य विभाग की टीम ने सुभाष चौक शीतला मंदिर के पास स्थित शारदा ट्रेडर्स प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 76 हजार 620 रुपए मूल्य की 51 बोरी दाल जब्त की गई है और जब्त दाल के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए है। जांच में पाया गया कि शारदा ट्रेडर्स द्वारा धामेजा ब्रांड की एजेंसी भी चलाई जा रही है। निरीक्षण में खाद्य विक्रेता के पास करीब 65 हजार मूल्य की आउटडेटेड हल्दी, मिर्च, धनिया व मसाले पाए गए जिन्हें नष्ट करने के लिए नगर पालिका को सौपां गया है। धामेजा ब्रांड की हल्दी व कैंडी के नमूने भी एकत्र कर जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भेजने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे, शरद साहू, वाजिद मोहिब व संध्या मार्को मौजूद रही।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image