इंदौर / देवि अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर के माता-पिता घर घुसे बदमाशोें ने खिड़की की ग्रील तोड़कर चोरी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार डीएवीवी कैम्पस में रहने वाले प्रोफेसर डॉ. विवेक कपूर ने 10 मार्च को चोरी की शिकायत की थी। कहा था कि उनके चितावद वाले मकान में किसी ने घुसकर तोड़फोड़ की और फिर 20 हजार का माल चुरा ले गए। यहां उनके माता-पिता रहते थे। कुछ समय पहले प्रोफेसर उन्हें अपने साथ ले गए। वे 7 मार्च को घर आए थे तब चोरी नहीं हुई थी। वहीं पुलिस ने जांच के बाद बुधवार रात को चोरी का केस दर्ज किया है।
आईईटी के प्रोफेसर के माता-पिता के घर खिड़की की ग्रील तोड़कर चोरी