बालाघाट। भरवेली थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम रावणबंदी से अवैध शराब जब्त की है, पुलिस ने बताया है कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली जहां कार्रवाई के दौरान वार्ड 11 निवासी सचिन पिता गामा कठौते को रावणबंदी नहर के पास सफेद रंग के प्लास्टिक केन में 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकडा है। उसके खिलाफ पुलिस ने शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले को कार्रवाई में लिया है।