कटंगी । कटंगी क्षेत्र के जरामोहगांव में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत विद्युत संबंधित शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन किया गया। गुरुवार को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कोचेवाही वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन ग्राम जरामोहगांव में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत के निराकरण के लिए आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक टॉम लाल सहारे मौजूद रहे।
शिविर के बेहतर परिणाम आ रहे सामने
इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य केसरबाई बिसेन ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अभिनव पहल की जा रही है जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी। इस शिविर में उपभोक्ताओं के लंबित बिल भुगतान, त्रुटिपूर्ण बिल व पुराने बिलो का निपटारा के साथ ही उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधित शिकायतों का भी निराकरण किया गया। यह 12 बजे से 4 आयोजित किया गया। जिसमें विद्युत उपभोक्ता उपस्थित होकर अपनी समस्याओं व परेशानियों का निराकरण किया गया। रीडिंग चेक के लिए भी घर घर पहुंचाया गया।
कोचेवाही वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के विद्युत उपभोक्ताओं में कुल 35 आवेदकों में से 15 का निराकरण किया गया व 13 का रीडिंग चेक करने के लिए भेजा गया। शिविर के दौरान सहायक अभियंता राजीव रंजन, कनिष्ठ अभियंता मनोज ठाकरे, कनिष्ठ अभियंता नीलेश तिवारी, कार्यपालन सहायक एच राहांगडाले, कार्य सहायक डीके परते, कार्यपालन सहायक आरएल राउत, परियोजना सहायक कार्तिक पटले समेत अन्य मौजूद रहे।