बालाघाट / मलाजखंड थाना क्षेत्र के टाइगर रिसोर्ट में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए रिसार्ट के ही कर्मचारियों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की सामग्री को जब्त किया है। यहां थाना प्रभारी सुनील सेजवार ने बताया कि 02 मार्च को टाइगर रिसोर्ट के मैनेजर अमन सहारे ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि रिसोर्ट से एक डबल बेड लकड़ी का पलंग, पानी की 2 एचपी की मोटर, लकडी का गेट टाईल्स की 02 पैटी समेत अन्य सामग्री चोर चोरी कर ले गए है। शिकायत के दौरान उसने चोरी का संदेह कर्मचारियों पर ही जताया था। जिस पर अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था।
कर्मचारियों से पूछताछ में हुआ खुलासा
थाना प्रभारी ने बताया कि विवेचना के दौरान मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के दिशा-निर्देश पर रिसोर्ट में काम करने वाले कर्मचारी चन्द्रकांत पिता देवनसिंह उइके 24 वर्ष भीमा निवासी, मंशा पिता दिनेश कुशरे 18 वर्ष भीमलाट, कोमल पिता गुहदड़सिंह धुर्वे भीमा, त्रिवेन्द्र पिता विनोद मेरावी 23 वर्ष भीमलाट, समकाम पिता जीयालाल तेकाम 26 वर्ष भीमलाट निवासी से पूछताछ कर उनके कब्जे से चोरी का मशरुका बरामद किया गया है। आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के दौरा सहायक उपनिरीक्षक गजीत सराठे, प्रधान आरक्षक जेएल वाघाडे, भगत कुजाम समेत अन्य मौजूद रहे।