बालाघाट। रामपायली थाना पुलिस ने दहेज प्रताडना के मामले में एक महिला की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने बताया है कि परसवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगौर निवासी प्रमिला 36 पति शिवप्रसाद हरिनखेड़े ने अपने पति, ससुर व सास के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम भेंडारा निवासी शिवप्रसाद पिता छगनलाल हरिनखेड़े, छगनलाल पिता बेनीराम हरिनखेड़े व अम्रताबाई पति छगनलाल हरिनख़ेडे के खिलाफ अपराध धारा 498ए, 34 भादवि, दहेज अधिनियम धारा 3,4 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज