इंदौर / राजीव गांधी चौराहे पर एव्हफ्रेश दुकान संचालक की टवेरा कार बदमाश चुरा ले गए। पुलिस कार की तलाश कर रही है।भंवरकुआं पुलिस ने पिपल्याराव में रहने वाले व्यापारी निर्मल वर्मा की रिपोर्ट पर कार चोरी का केस दर्ज किया है। वर्मा ने पुलिस को बताया कि घटना तीन दिन पहले की है, जब वे दुकान के बाहर दोपहर में अपनी कार पार्क कर घर पर भोजन करने चले गए थे। वापस आकर लौटे तो कार वहां नहीं थी। व्यापारी के अनुसार कार 2017 मॉडल की थी और उसमें ज्यादा सेफ्टी फीचर नहीं थे यानी उसके गेट रिमोट से नहीं बल्कि चॉबी से खुलती ती। शंका है कि चोर को उस कार के सेफ्टी फीचर की जानकारी होगी।
एव्हरफ्रेश दुकानदार भोजन करने गया, टवेरा चुरा ले गए बदमाश
• ARUN SINGH CHOUHAN