बालाघाट। वारासिवनी थाना पुलिस ने गाली-गलौज देकर मारपीट करने के मामले में क्षेत्र के ग्राम छोटी कोचेवाही निवासी भुवन 26 पिता भजन बागड़े की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने बताया है कि भुवन ने रिपोर्ट कर बताया है कि नदी के पास बोटेझरी निवासी मनोज उईके ने गाली-गलौज देकर मारपीट की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला कार्रवाई में लिया है।
गाली-गलौज देकर की मारपीट