बालाघाट। कोतवाली थानांतर्गत जयप्रकाश कालोनी में गाली -गलौज देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है, पुलिस ने बताया है कि वार्ड 29 निवासी लक्ष्मी 40 पति प्रेमचंद चौरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया है कि जय प्रकाश कालोनी निवासी अनिल पिता झमनलाल कुरील व रूमा पति अनिल कुरील ने गाली-गलौज देकर मारपीट की है, पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 294,323,506 भादिव के तहत केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
गाली-गलौज देकर महिला से की मारपीट