गेहूं, चना व सरसों की खरीदी के लिए 14 हजार 336 किसानों का पंजीयन

बालाघाट । किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने व उन्हें बिचौलियों व दलालों के शोषण से बचाने के लिए चालू वर्ष 2020.21 में भी किसानों से शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर व सरसों की खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर व सरसों की खरीदी के लिए जिले में 29 केन्द्र बनाए गए है। समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना व सरसों की खरीदी के लिए नियत समय सीमा में जिले के कुल 14 हजार 336 किसानों का पंजीयन किया गया है। इस वर्ष किसानों से गेहूं समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाण्गा।


 

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि चालू वर्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए 11 हजार 252, चना के लिए 7984 व सरसों के लिए 154 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। गत वर्ष जिले के 16 हजार 977 किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अपना पंजीयन कराया था और इसमें से 5726 किसानों ने अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय किया था। गत वर्ष जिले में कुल 12 हजार 672 मिट्रीक टन गेहूं का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया गया था। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए करीब 42 हजार मिट्रीक टन गेहूं की आवश्यकता होती है।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image