बैहर । चोरों ने मकान के सामने खड़ी एक बोलेरो वाहन के टायर चोरी कर लिए है। चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। चोरी की वारदात मंगलवार की दरमियानी रात बैहर तहसील के नर्सिंगटोला में हुई। चोरी की रिपोर्ट थाना में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश बिसेन ने दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी गिरिवर सिंग उइके ने बताया कि बुधवार को रमेश बिसेन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि मंगलवार की रात उसने बोलेरो वाहन क्रमांक ?ेडलेक्स एमपी 20 ई 7935 को अपने मकान के सामने खड़ी कर दी थी। इस दौरान चोरों ने वाहन से टायर और डिस्क निकाल लिए गए। दूसरे दिन बुधवार को सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर चोरी की घटना रात 1 बजे कैद हुई है। चोरों ने वाहन के टायर सिर्फ 7 मिनट में चालाकी के साथ निकाल कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।
घर के सामने बोलेरो के चोरों ने निकाले टायर, सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद