नेवरगांव । ग्राम के दुर्गा मंदिर चौक में प्रतीक्षालय के सामने रटेगांव निवासी राजेश मानेश्वर की स्कूटी हाथ ठेला से टकरा गई जिससे वह घायल हो गया। बताया गया है कि राजेश अपनी काली कलर की स्कूटी से वारासिवनी तेज रफ्तार से जा रहा था। इस दौरान अचानक प्रतीक्षालय के सामने स्थाई रूप से खड़े सब्जी के हाथ ठेला को टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर पर चोटें आई है। घायल को टोल प्लॉजा नेवरगांव के श्री कोरी की मदद से वारासिवनी अस्पताल पहुंचाया गया।
हाथ ठेला से टकरा कर एक व्यक्ति घायल