बालाघाट । कलेक्टर दीपक आर्य ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत जिले में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत हो रही कार्रवाई की अधिकारियों की बैठक में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना कोताही बरते जांच की जाए और नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
स्वच्छता पर दिया जाए विशेष ध्यान
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। होटलों व खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच करने व आमनक व मिलावट वाली खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों पर कड़ी की जाए। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और पैक्ड खाद्य सामग्री की एक्सपायरी डेट की भी जांच की जाए। यह अभियान केवल नगरीय क्षेत्र बालाघाट तह ही सीमित नहीं रहना चाहिए। बल्कि यह कार्रवाई जिले के अन्य स्थानों पर भी की जाए। अमानक व मिलावट वाली खाद्य सामग्री पाए जाने पर प्रकरण कार्रवाई के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह, डिप्टी कलेक्टर आयुषी जैन व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।