बालाघाट। लांजी थाना पुलिस ने एक राय होकर गाली-गलौज देकर मारपीट करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि क्षेत्र के ग्राम आवा निवासी जयराम 40 पिता पिलीत कबीरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया है कि गांव के दो व्यक्ति अशोक पिता कृपाल कबीरे व अजय पिता अशोक कबीरे ने जमीन के विवाद को लेकर एक राय होकर गाली-गलौज कर मारपीट की है। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपराध धारा 294,323,506,34 भादवि के तहत केस दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
जमीन विवाद को लेकर मारपीट