बालाघाट। जिला सतर्कता व मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक आगामी 07 मार्च को आयोजित की गई है। सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में केन्द्र सरकार की योजनाएं राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधनमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सांसद ग्राम योजना, सर्व शिक्षा अभियानए, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, डिजीटल इंडिया, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्रियान्वयन व उनकी प्रगति व कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
जिला विकास समन्वय व मूल्यांकन समिति की बैठक सात को