जिले में धारा 144 लागू, आज से मप्र और महाराष्ट्र के बीच नहीं चलेंगी बसें, केला नीलामी पर भी रोक

बुरहानपुर / कोरोनावायरस का बढ़ता संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने जिलेभर में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी है। शुक्रवार से मप्र और महाराष्ट्र के बीच बसें भी नहीं चलेंगी। केला मंडी में सार्वजनिक रूप से केला नीलामी भी बंद रहेगी। वहीं, साउथ कोरिया से बुरहानपुर पहुंचे चार और दुबई से आए दो लोगों को उनके घर में ही आईसोलेट पर रखा है। साउथ कोरिया से आने वाले चार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। कोरोना वायरस के कारण एक ट्रेन रद्द की गई है। बायोमेट्रिक उपस्थिति पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं यात्री नहीं मिलने के कारण इंदौर और खरगोन के लिए चलने वाली चार बसें भी रद्द की गई हैं। इनमें से नागपुर-इंदौर और बुरहानपुर-इंदौर की एक-एक बस और खरगोन-बुरहानपुर की दो बसें शामिल हैं। प्रशासन के आदेश अनुसार मप्र और महाराष्ट्र से सटे जिले के ग्राम लोनी, ईच्छापुर-भोटा और देड़तलाई से सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा। जिले के बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी। ट्रेन और बस समेत अन्य साधनों से आए यात्रियों की जरुरत पड़ने पर जांच अनिवार्य करेंगे। जिले और प्रदेश के अन्य जिलों के लिए चलने वाली बसों की नियमित सफाई, फ्यूमीगेशन और संक्रमण के बचाव का प्रचार भी किया जाएगा।


सिनेमा हॉल नहीं, यह केला नीलामी सभागार है
आज से 31 मार्च तक केला मंडी में सार्वजनिक तौर पर नीलामी बंद कर दी गई है। गुरुवार शाम 4.30 बजे केला नीलामी मंडी में व्यापारी और कर्मचारियों को मास्क बांटे गए। नीलामी हॉल में सभी मास्क पहने नजर आए। इन्हें देखकर एक नजर में लगा जैसे किसी सिनेमा हॉल में बैठे हैं। मंडी सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा नीलामी में भीड़ में नहीं आएं। व्यापारी परस्पर किसानों से सौदा कर सकते हैं। एक कर्मचारी नीलामी सभागार में अनुबंध कर सकेगा। इसके लिए साथ में किसानों की सहमति से पत्र जरूर लाएं।


कुछ बसें खाली, कुछ में इक्का-दुक्का ही यात्री
गुरुवार सुबह 6.30 बजे इंदौर जाने के लिए सिर्फ तीन यात्री बस स्टैंड पहुंचे। ऐसे में बुरहानपुर-इंदौर बस रद्द कर दी गई। करीब तीन दिन से ऐसी ही स्थिति बन रही है। दोपहर 2 बजे इंदौर बस में 7 सवारी गई। सुबह 11, दोपहर 12 और 3.30 बजे खरगोन से आने वाली तीन बस रद्द की गई। 3.30 बजे की नागपुर-इंदौर बस भी नहीं आई। शाम 4.50 बजे जलगांव-जामोद बस में 2 यात्री ही गए। लंबी दूरी की लगभग सभी बसें खाली गई।


नाराज... आइसोलेशन वार्ड के गेट पर ताला, कलेक्टर बोले- सफाई ठेकेदार को नोटिस दो


कोरोना वायरस प्रभावितों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने गुरुवार सुबह कलेक्टर राजेशकुमार कौल जिला अस्पताल पहुंचे। जिस भवन में वार्ड बना है, वहां ताला लगा देख वे नाराज हुए। आसपास गंदगी देख उन्होंने सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करने को कहा। जिला अस्पताल में प्रशिक्षु एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आइसोलेशन वार्ड बनाया है लेकिन इसके गेट पर ताला लगा मिला। कलेक्टर के नाराज होने पर सिविल सर्जन डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कर्मचारी के पास चाबी है, वह जल्द आ रहा है। पांच मिनट बाद पीछे के रास्ते से कलेक्टर को आइसोलेशन वार्ड में लाया गया। कलेक्टर बोले यह होस्टल है, सीएस ने जवाब दिया निर्माण इसी काम के लिए हुआ था। कलेक्टर ने यहां पानी की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा- आइसोलेशन वार्ड में पूरी तैयारी रखें।



कोरोना से एक, ब्लॉक से दो ट्रेनें रद्द
22111 भुसावल-नागपुर सुपर फास्ट एक्स. 29 मार्च और वापसी की 22112 नागपुर-भुसावल ट्रेन 31 मार्च तक के लिए रद्द की है। दोनों ओर से ये ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन चलती हैं। पटना की ओर ब्लॉक होने के कारण 15560 अहमदाबाद-दरभंगा ट्रेन 23 से 25 मार्च तक रद्द रहेगी। 26 मार्च की 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी रद्द की गई है।



10 तक बढ़ाई गेहूं की खरीदी
वर्तमान हालात को देखते हुए 25 मार्च से जिले के छह केंद्रों पर शुरू होने वाली समर्थन मूल्य खरीदी को 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में नागरिक आपूर्ति विभाग से कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।



5, 8, 10 व 12वीं की परीक्षा स्थगित
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के 20 से 31 मार्च तक के सभी पर्चे स्थगित कर दिए हैं। बचे हुए पर्चों का कार्यक्रम मंडल अलग से जारी करेगा। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं के जो पर्चे बचे हुए हैं, उनमें अर्धवार्षिक और मासिक मूल्यांकन के आधार पर ग्रेड निर्धारण कर विद्यार्थियों को कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।


जानिए... इन स्थानों पर भी रहेगी रोक



  • सभी सरकारी-निजी स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी, कोचिंग, हॉबी, समर, ग्रुमिंग क्लासेस, कार्यशाला और सेंटर बंद रहेंगे।

  • वाचनालय, वाटर पार्क, जिम्नेशियम, मैरिज हॉल, गार्डन संचालित नहीं होंगे।

  •  सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम, आमसभा, धरना, प्रदर्शन स्थगित व प्रतिबंधित रहेंगे।

  •  हालांकि मॉल में संचालित ग्रॉसरी, किराना स्टोर साफ-सफाई रखकर संचालित कर सकेंगे। प्रत्येक ग्राहक के प्रवेश से पहले सैनिटाइजर से उनके हाथ साफ करना अनिवार्य होगा। सरकारी-निजी अस्पताल, बैंक, सब्जी मंडी, पार्क में भी यह प्रकिया अपनानी होगी।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image