बालाघाट । कक्षा 5 वीं व कक्षा 8 वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 04 मार्च से 26 मार्च तक किया जा रहा है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पी के अंगूरे ने बताया कि जिले में कक्षा 05 व 08 की बोर्ड परीक्षा के लिए 806 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इन परीक्षा केन्द्रों पर कक्षा 5 वीं के 18 हजार 383 व कक्षा 8 वीं 22 हजार 690 बच्चें सम्मिलित होगें। प्रत्येन परीक्षा केन्द्र के लिए केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राआध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षार्थी को ऑनलाइन प्रवेश पत्र निकालकर शालावार वितरण कर दिया गया है। कक्षा 5 वीं व कक्षा 8 वीं जिन छात्रों को प्रवेश पत्र जारी नही किया गया है वह भी छात्र परीक्षा में बैठ सकते है। प्रवेश पत्र अथवा अन्यो कारणों से कोई परीक्षार्थी वंचित नही रहेगा। इस संबंध में समस्त केन्द्राध्यक्षों को निर्देश व प्रशिक्षण दिया जा चुका है। परीक्षा संचालन संबंधित सामग्री जनशिक्षा केन्द्र व संकुल केन्द्र में भेज दी गई है।
कक्षा 5 वीं व 8 वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा आज से, 26 तक होंगी परीक्षा