बैहर। होली का त्योहार आपस में भाईचारे का होता हैं। होली में सभी धर्म के लोग आपस में रंग- बिरंगे होकर एक दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाई देते है, लेकिन दुकानों में बाहर से आने वाले रंगों की वजह से लोग डरे हुए है और बाहर से बुलाए गए रंगों का इस्तेमाल शहर की दुकानों में नहीं किया जा रहा है। दूसरे देशों में केरोना वायरस फैला हुआ हैं इस कारण से लोग डरे हुए है और होली का आनंद शहर की दुकानों में फीका सा दिखाई दे रहा हैं। दुकानों में पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार होली का त्योहार में ना ही कोई उत्साह और ना ही उन रंग बिरंगे सामानों से सजा हुआ दिखाई दे रहा है। बाहर से आने वाले सामान भी दुकानदारों ने बुलाना बंद कर दिये है। इस प्रकार होली का त्योहार फीका पड़ा हुआ है।
केरोना वायरस की वजह से होली का त्योहार फीका पड़ने के आसार