कटंगी । वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खंड कटंगी ने प्रेस विज्ञप्ति जानी कर बताया है कि 7 मार्च को कटंगी में जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के लिए किसान सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। जिसके मुख्य अतिथि कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक टामलाल सहारे होंगे, इस विशाल सम्मेलन में कृषकों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। इस कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यान विभाग, पशु चिकित्सा विभाग किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी देंगे,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एचसी डहेरिया ने क्षेत्र के समस्त किसानों से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर। योजनाओं का लाभ कैसे लें इसकी जानकारी प्राप्त करें एवं जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संदर्भ में वचन पत्र के अनुरूप मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा किए गए वादे के बारे में सारगर्भित जानकारी प्राप्त करें।
किसान सम्मेलन कल