खंडवा / मंडी में उपज लेकर आने वाले किसान सतर्क रहें। एक किसान दूसरे से लगभग एक मीटर तक की दूरी बनाए रखें। नीलामी के समय अपनी उपज के पास ही खड़े रहें, नीलामी में अनावश्यक भीड़ ना लगाएं। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। सर्दी, खांसी, बुखार आने पर डाक्टर की सलाह लें, अपने हाथ साबुन से बार-बार धाेएं, खांसते छींकते समय रूमाल का उपयाेग करें। काेराेना वायरस काे लेकर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा भी सतर्कता बरती जा रही है। मंडी समिति द्वारा यह सूचना मंडी में ही किसानाें काे लाउड स्पीकर के माध्यम से पल-पल में दी जा रही है। सूचना पर किसान भी सतर्कता बरत रहे हैं। उपज लाने से लेकर बेचने तक किसान अपने चेहरे काे रुमाल से ढ़ंक रहे हैं। ट्रेक्टर ट्राली, लाेडिंग ऑटाे के बीच भी दूरी बनाकर रखी जा रही है। नीलामी के समय मंडी कर्मचारी, व्यापारी के साथ केवल उपज बेचने वाले किसान ही दिख रहे हैं।
8 हजार क्विंटल तक आ गई आवक
काेराेना वायरस के भय से मंडी में किसानाें की संख्या और आवक में भी भारी कमी आई है। दाे दिन पहले जहां गेहूं की आवक 15 हजार क्विंटल थी वह घटकर बुधवार काे 8 हजार क्विंटल तक पहुंच गई। काेराेना वायरस के भय का असर 25 मार्च से शुरू हाेने वाली समर्थन मूल्य पर खरीदी पर भी पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में किसान भीड़ में खड़े ना रहकर बाजार में व्यापारी काे अपनी उपज बेच सकता है।
हाट बाजार बंद हाेने से मंडी में ही रुक रहा प्याज, दाम गिरे
पंधाना राेड स्थित सब्जी मंडी में भी काेराेना वायरस का असर हाे रहा है। यहां प्रतिदिन 1500 क्विंटल प्याज की आवक हाेती थी और उतना ही प्याज अन्य जिलाें में बिकने जा रहा था लेकिन अब यह प्याज मंडी में ही जमा हाे रहा है। खरगाेन सहित अासपास की मंडियां बंद हाेने से बिकने नहीं जा रहा। फूल गाेभी, पत्ता गाेभी, टमाटर सस्ते में बिक रहा है। मंडी में नाशिक का प्याज आना भी बंद हाे गया है।
काेराेना वायरस से बचाव के लिए मंडी में लाउड स्पीकर से किसानाें काे जागरुक किया जा रहा है। जिला प्रशासन से यहां डाॅक्टर की व्यवस्था के लिए भी मांग की है।
दिलीप नागर, सचिव कृषि उपज मंडी