मलाजखंड। डॉक्टर एसएसएन शासकीय कॉलेज मलाजखंड में छात्र छात्राओं के लिए युवा संसद मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के लिए अलग-अलग मंच तैयार किए गए थे। इस दौरान छात्रों को ग्रुप के माध्यम से बैठालकर कई सारे विषयों पर सवाल जवाब किए गए। कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य आनंद खोब्रागड़े के मुख्यातिथ्य में हुआ। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य आनंद खोब्रागड़े ने कहा कि छात्र-छात्राओं का नॉलेज बढ़ाने के लिए युवा संसद मंचन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मंचन कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को कई सारी जानकारियां प्राप्त हुई है। जो वे अपने भविष्य में काम ला सकेंगे। उन्होंने बताया कि संसद मंचन में कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा अलग-अलग बनाए गए ग्रुप को उनके सवालों के जवाब सरलता से दिए गए। इस अवसर पर युवा संसद मंचन में शामिल प्रतिभागियों को कॉलेज प्राचार्य द्वारा संविधान की प्रति भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज स्टॉफ सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कॉलेज में युवा संसद हुआ मंचन