रतलाम / कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू में सारा शहर सहभागिता को तैयार है। देश में 22 मार्च को ट्रेन भी नहीं चलेंगी, इसलिए आप अपना सफर निरस्त कर दें। स्वास्थ्य विभाग 43 दिनों में विदेश से आए 120 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुका है। शुक्रवार को उसे विदेश से आने वाले 12 लोगों की सूची और मिली है। इनकी स्क्रीनिंग शनिवार को होना है। आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ एक ही महिला है उसे भी सावधानी के बतौर रखा गया है। स्कूल, कॉलेज बंद हो चुके हैं। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति कम हो गई है। नगर निगम शहर के सार्वजनिक टॉयलेट और स्थानों की सफाई कर सैनिटराइज्ड कर रहा है। शुरुआत महाराजा सज्जनसिंह की मूर्ति की सफाई से हुई।
स्वास्थ्य
संदिग्ध मरीजों के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन बना रखा है। अभी तक एक ही महिला को इसमें रखने की नौबत आई है। वह भी ऑब्जरवेशन में 20 पलंग का क्वारिन्टाइन वार्ड बनाया है। इसमें टीवी, अखबार के भी इंतजाम है। डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया इसमें 20 लोगों को स्टाफ रहेगा। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती की गई जावरा निवासी महिला की हालत स्थिर है। आरएमओ डॉ. रवि दिवाकर ने बताया महिला निगरानी में है।
समझाइश
मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने शुक्रवार को विरियाखेड़ी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में डाक्टर व अन्य नर्सिंग स्टाफ को पर्सनल प्रोटेक्शन किट पहनने का तरीका सिखाया। डीन डॉ. संजय दीक्षित के साथ डाॅ. ध्रुवेंद्र पांडे ने हॉस्पिटल इन्फेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल मैनेजनेंट, डाॅ. गौरव सक्सेना ने सैंपल कलेक्शन, डाॅ. महेंद्र चौहान ने क्लिनिकल केयर मैनेजमेंट, पीसीएम विभाग की डाॅ. स्वर्णलता लिखार ने कम्यूनिटी सर्विलेंस, डाॅ. रवि दिवेकर ने रिस्क कंटेन्मेंट के बारे में बताया।
सावधानी
नगर निगम के 25 कर्मचारियों की टीम सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाइज्ड कर रही हैं। चार कर्मचारियों की 2 टीम फॉगिंग मशीन से शहर में मच्छरनाशक दवा छिड़क रही है। सुबह की सफाई के साथ कचरा स्थान, टॉयलेट, सुलभ काॅम्प्लेक्स में कीटनाशक और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कर रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह ने शिकायत मिलने पर 3 तीन 50 से ज्यादा स्थानों की विशेष सफाई करवा चुके हैं।
ये लापरवाही पड़ सकती है भारी : शुक्रवार को भी 51 रजिस्ट्रियां हुईं
महलवाड़ा स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में शुक्रवार को 51 रजिस्ट्रियां हुई। अप्रैल से आरसीसी के मकानों पर ज्यादा स्टाम्प शुल्क लगेगा। इसलिए रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र, उदयपुर, जयपुर, मुंबई के लोग भी रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं। बावजूद संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्था नहीं है। जिला पंजीयक प्रभात वाजपेयी ने बताया समय के हिसाब से स्लॉट बुक कर रहे हैं। लोग ही एक साथ आ जाए तो क्या कर सकते हैं। सरकारी तंत्र के तमाम प्रयासों को धता बताते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय, कृषि मंडी और बिजली कंपनी में लापरवाही का सिलसिला लगातार चल रहा है। 31 मार्च को वित्तीय वर्ष खत्म हो रहे हैं। सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय रजिस्ट्री, कृषि मंडी में नीलामी हो रही है, तो बिजली कंपनी बिजली बिल जमा कर रहा है।
जुटेंगे 5 हजार किसान, कल से बंद होगी मंडी
सैलाना बस स्टैंड स्थित प्याज एवं लहसुन मंडी के साथ महू रोड स्थित अनाज मंडी में रोजाना पांच हजार से ज्यादा किसान, हम्माल, तुलावटी की आवाजाही हो रही है। शुक्रवार को 26 हजार क्विंटल गेहूं, 8 हजार बोरी प्याज, लहसुन की आवक हुई। हम्माल तुलावटी यूनियन के अध्यक्ष अज्जू शेरानी ने मंडी बंद करने की मांग की है। शनिवार को भी मंडियां खुलेगी। मंडी सचिव एलएल बारसे ने बताया 23 मार्च से 2 अप्रैल तक मंडी बंद रहेगी।
10 करोड़ वसूलने रोज खोल रहे बिजली काउंटर
बिजली कंपनी के बिल भुगतान काउंटर रोज खुल रहे हैं । काउंटरों पर संक्रमण का खतरा है। चूंकि मार्च एंडिंग है और 10 करोड़ रुपए की वसूली का टाॅरगेट है।
संवेदनशीलता : भीलवाड़ा में स्थिति खराब, रतलाम से जा रही बरात रोकी
कोराेना वायरस के संक्रमण की खबरों के बीच पुरोहितजी का वास क्षेत्र निवासी एक युवक बरात लेकर निकाह करने भीलवाड़ा निकल गया। सूचना पर प्रशासन सतर्क हुआ और पुलिस ने बरात को जावरा से वापस बुलवाया। पुरोहितजी का वास निवासी रज्जाक शेख के बेटे जुनेद शेख उर्फ बब्बू का निकाह शुक्रवार रात को भीलवाड़ा में होना था। कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि यहां से एक बरात भीलवाड़ा जा रही है जबकि वहां कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से स्थिति बिगड़ी हुई है। ऐसे में वहां जा रही बरात को रोका जाए। सूचना पर चीता पुलिस राकेश पंवार पुरोहितजी का वास पहुंचे तो पता चला कि बरात को रात 10 बजे ही निकल गई। दू्ल्हे के पिता रज्जाक को कॉल किया तो पता चला बरात जावरा तक पहुंच गई। पुलिस ने बरात को वापस लौटने की समझाइश दी तो परिवार वाले कहने लगे भीलवाड़ा में खतरा है तो नीमच में शादी कर लेंगे। दुल्हन वालों को भी वहीं बुला लेंगे। इस पर पुलिस ने सख्ती से बरात को बुलवाने और शादी स्थगित करने के लिए कहा तो देर रात को बरात वापस लौटी। परिवार ने बताया अब शादी स्थिति सामान्य होने पर ही करेंगे।