लालबर्रा। स्नातक कॉलेज लालबर्रा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कॉलेज का दसवां वार्षिक स्नेह सम्मेलन के साथ ही ललित कला, साहित्यिक गतिविधि व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन 5 मार्च गुरुवार को किया गया है। लेखापाल मनीष शिवहरे ने बताया कि आयोजित स्नेह सम्मेलन के दौरान सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ललित कला, साहित्यिक गतिविधि व छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन, बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र सांसद ढालसिंह बिसेन, प्रमुख अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर और जनपद पंचायत लालबर्रा अध्यक्ष किरण मडावी की अध्यक्षता में संपन्न होगा। उन्होंने यह भी बताया कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कॉलेज छात्र-छात्राओं द्वारा गीत संगीत के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
लालबर्रा कॉलेज में स्नेह सम्मेलन कल