मलाजखंड । नगर पालिका परिषद मलाजखंड द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व बैहर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार निकाय क्षेत्र के किराना दुकानों, सब्जी दुकानों, मटन मार्केट का निरीक्षण कर दुकानों से 10 किलो पॉलीथिन जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गई। पॉलीथिन जब्त करने गए अमले ने दुकानदारों को जानकारी देते हुए बताया कि पॉलीथिन का उपयोग जल संरक्षण और पर्यावरण के अलावा मवेशी के लिए भी हानिकारक है। बाजारों से लोग पॉलीथिन में सामान ले जाकर वहां से सामान निकाल कर बाहर कही पर भी छोड़ देते है। यह पॉलीथिन या तो जमीन के अंदर गढ़ जाती है और इसको चारा चरते समय मवेशी खा जाते है जिससे उनकी मौत भी हो जाती है। उन्होंने बताया कि जिस जमीन में वह जमीन बंजर हो जाती है। यदि एक साल तक उसी जगह पर रहे तो कैंसर होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा बारिश का पानी जमीन के अंदर न जाते हुए नदी नालों में बह जाता है। इस कार्रवाई में नगर पालिका परिषद की उड़नदस्ता टीम के दल प्रभारी डीएस हरिनखेड़े, दल सहायक कुंवर सिंह मरकाम, दिलीप मलिक, सौरभ बेदी, अजय बघेल, रवि बोहत, राहुल बैरागी, विक्की डग्गर सहित अन्य मौजूद रहे।
नपा के अमले ने 10 किलो पॉलीथिन की जब्त