पटवारी एकादश ने एकादश वारासिवनी तो एमपीईबी ने कलेक्टर एकादश को दी मात

बालाघाट । श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में स्व. सुदेश पौराणिक, सुनील बिसेन व ओम भारद्वाज स्मृति हीरो सद्भावना क्रिकेट टूनामेंट में मंगलवार को 3 मार्च को उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में दो मैच खेले गए। पहला मैच सुबह 7 बजे न्यायालय एकादश वारासिवनी और पटवारी एकादश के मध्य खेला गया। जिसमें पटवारी एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। वहीं बल्लेबाजी करते हुए गगन ने 57 रन, स्नेहल ने 33 रन व सचिन कुरी ने 18 रनों का योगदान दिया। न्यायालय एकादश वारासिवनी की ओर से आशीष सेन ने 2 विकेट व अनिल और मोहित ने 1.1 विकेट प्राप्त किए। वहीं जवाबी परी खेलने मैदान में उतरी न्यायालय एकादश वारासिवनी ने ऑल आउट होकर 97 रन ही बना पाई और हार का सामना करना पड़ा। जिसमें मनोज सिंह ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। वही पटवारी एकादश की ओर से स्नेहल ने 4 विकेट, सचिन कुरी ने 2 विकेट व राकेश बघेल, संदीप नागोसे और रिसब ने 1.1 विकेट प्राप्त किए। इस तरह पटवारी एकादश ने 79 रनों से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे स्नेहल मस्कोले।


 

एमपीईबी ने कलेक्टर एकादश को दी मातः प्रतियोगिता का दुसरा मैच दोपहर 1 बजे कलेक्टर एकादश व एमपीईबी के मध्य खेला गया। जिसमें कलेक्टर एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में से 16 वे ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 92 रन बनाए। बल्लेबाजी करते हुए पियुष नेवारे ने 37 रनों का योगदान दिया। एमपीईबी की ओर से चन्द्राकर ने 4 विकेट, राहुल तुरकर ने 3 विकेट व सोलकीं और सत्येन्द्र ने 1.1 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपीईबी ने 19 वे ओवर में 93 रन बनाई और जीत हासिल की। बल्लेबाजी करते हुए राजु ने 19 रन, राहुल तुरकर ने 17 रन व सोलकीं ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। कलेक्टर एकादश की ओर से अमन ने 3 विकेट, केके ने 2 विकेट व सौरभ ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे राहुल तुरकर।


 

आज खेले जाएंगे दो मैचः श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इन्द्रजीत भोज, महा सचिव आमेंद्र बिसेन ने बताया कि बुधवार को तीसरे दिन का पहला मैच सुबह 7 बजे न्यायालय एकादश बालाघाट और अधिवक्ता एकादश बालाघाट के मध्य खेला जाएगा। वहीं प्रतियोगिता दुसरा मैच दोपहर 1 बजे नगर पालिका एकादश और मेडिकल एकादश सिनीयर के मध्य खेला जाएगा।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image