ग्वालियर / रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने गुुरुवार से प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए की जगह 50 रुपए का कर दिया है। प्लेटफार्म टिकट महंगा होने से गुरुवार को केवल लगभग 300 यात्रियों ने ही प्लेटफार्म टिकट लिया। जबकि करीब इतने ही लोग ऐसे थे जिन्होंने 10 रुपए का मुरैना, डबरा, बानमौर, सिथौली जाने के नाम पर पैसेंजर ट्रेन का टिकट खरीदकर प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश कर गए। हालांकि गुरुवार को गेट पर टीटीई यात्रियों का टिकट चेक करते नजर आए। इस दौरान 10 यात्रियों के परिजनों को पकड़ा जो स्टेशन पर अपने परिचितों को छोड़ने व लेने आए थे। ऐसे लोगों को पकड़कर टीटीई ने चेतावनी देकर 50 रुपए का प्लेटफार्म टिकट दिलवाया गया। रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह पहले तक हर दिन औसतन 50 हजार यात्रियों का आवागमन था। साथ ही औसतन 1800 से 2000 तक प्लेटफार्म टिकट रोज बिकते थे। लेकिन बीते रोज 1100 प्लेटफार्म टिकट बिके। वहीं प्लेटफार्म टिकट महंगा होने के कारण अब यात्री यात्रा टिकट ले रहे हैं। लेकिन अब कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। साथ ही यात्री सफर करने से बच रहे हैं, जिसके चलते अब स्टेशन में भीड़ बहुत कम हो गई है। इसका प्रभाव जनरल विंडो टिकट कार्यालय और आरक्षण कार्यालय पर देखने को मिल रहा है।
40 किमी तक मेल का किराया 30 रुपए व पैसेंजर का 10 रुपए लगता है
दरअसल, रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच का 40 किमी तक का किराया 30 रुपए व पैसेंजर ट्रेन का 10 रुपए का किराया तय किया है। इस कारण लोग इस बात का फायदा उठाकर 50 रुपए प्लेटफार्म टिकट की जगह 10 और 30 रुपए का खरीद रहे हैं।