प्रथम पेपर में पांचवीं के 1242 आठवीं के 1713 बच्चों ने दी परीक्षा

वारासिवनी । राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कक्षा 5 वीं व कक्षा 8 वीं की परीक्षाएॅ बुधवार से प्रारंभ हो गई। प्रथम दिन कक्षा 5 वीं का प्रथम प्रश्न पत्र विशिष्ट हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी तथा कक्षा 8 वीं का प्रथम प्रश्न पत्र विशिष्ट हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी, सहायक वाचन का प्रश्न पत्र बच्चों ने हल किया। कक्षा 5 वीं का प्रश्न पत्र दोपहर 1.30 बजे से 4 बजे तक और कक्षा 8 वीं का पेपर दोपहर 1.30 बजे से 4ण.30 बजे चला।


बीआरसी डॉ. जागेश्वर अजीत ने बताया कि कक्षा 5 वीं की परीक्षा में दर्ज संख्या 1306 थी जिसमें से 1242 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं कक्षा 8 वीं में 1836 परीक्षार्थी दर्ज थे जिसमें से 1713 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 123 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए विकासखंड में 82 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें 163 प्राथमिक व 75 माध्यमिक स्कूल के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image