बालाघाट। आगामी 5 मार्च को जिला पंचायत की संचार व संकर्म समिति की बैठक का आयोजन किया गया है । समिति के सभापति की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कार्यालय बालाघाट के सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी । समिति के सभी सदस्यों व संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है।
संचार व संकर्म समिति की बैठक कल