ग्वालियर / एक युवक की सरकारी नौकरी लगने पर उसने मंगेतर से शादी तोड़ दी। युवती बुधवार को युवक के घर पहुंच गई और उसे आत्महत्या की धमकी दी। तब जाकर युवक शादी करने के लिए तैयार हुआ। यह घटना गोल पहाड़िया की है। रात में पुलिस भी पहुंची लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। गोल पहाड़िया के रहने वाले एक युवक की शादी भिंड निवासी युवती से तय हुई थी। 25 अक्टूबर को दोनों की सगाई हुई। इसके बाद युवक की उप्र में कृषि विभाग में सरकारी नौकरी लग गई। इसके बाद युवक ने युवती से फाेन पर बात करना बंद कर दिया। युवती के परिजनों ने जब उससे बात की तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती ने उसे समझाने का प्रयास किया, जब वह नहीं माना तो बुधवार को वह अपने भाई के साथ उसके घर पहुंच गई। यहां युवक भी आया हुआ था। उसके घर के बाहर हंगामा कर दिया और आत्महत्या की धमकी दी। युवती के हंगामा करने पर किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो युवक ने उससे शादी करने की बात कही। इसके बाद युवती ने शिकायत करने से इनकार कर दिया।
सरकारी नौकरी लगने पर ठुकरा रहा था रिश्ता; युवती ने दी आत्महत्या की धमकी तब राजी हुआ युवक