बैहर। शासकीय अरण्य भारती कॉलेज में प्रतिवर्षानुसार वार्षिक स्नेह सम्मेलन की तैयारी छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही उत्साह व आनंद के साथ की जा रही हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा प्राचार्य डॉ. एसके मासुलकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. निर्मल चक्रधर के निर्देशन में तैयार की जाती है। इस उत्सव का प्रारंभ 4 मार्च को एसडीएम बैहर गुरू प्रसाद के मुख्यातिथ्य में होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार ज्योति ठाकुर,मौजूद रहेंगे। 4 मार्च को होने वाले क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी में सभी छात्र-छात्राएं तत्पर है। वार्षिक स्नेह सम्मेलन के दूसरे दिन 5 मार्च को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्केस्ट्रा आयोजित किया गया हैं। जिसमें छात्र अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसमें मुख्य अतिथि बैहर विधायक, अध्यक्षता गणेश मेरावी अध्यक्ष नगर परिषद बैहर, विशिष्ट अतिथि भगवंती सैयाम अध्यक्ष जनपद पंचायत बैहर, देवलाल सिंह भास्कर, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एवं समस्त जनभागीदारी सदस्यगण की उपस्थिति में कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी कला-कौशल की प्रस्तुति देंगे।
शासकीय अरण्य भारती कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन आज से