बालाघाट । कलेक्टर दीपक आर्य व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी आरसी पनिका के मार्गदर्शन में कलेक्टर भवन में वेलनेस उपचार व अनुसंधान केन्द्र द्वारा 07 मार्च को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वेलनेस उपचार व अनुसंधान केन्द्र के संचालक गोरेश्वर नगपुरे ने बताया कि आयोजि स्वास्थ्य शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के ब्लड शुगर, बीपी, ऑक्सीमेटर व बॉडी टेम्प्रेचर की निःशुल्क जांच व निःशुल्क औरल मैग्निटी थैरेपी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य सुविधाओ के साथ ही कम्प्युटराईज एमआरए साफ्टवेयर मशीन द्वारा संपूर्ण शरीर की जांच भी की जाएगी। उन्होंने सभी शासकीय स्टाफ से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की हैं।
शासकीय कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर कल, शुगर और बीपी की होगी जांच