शौचालय का उपयोग नहीं करने देती डीपीओ, कहती है- मेरा भाई कलेक्टोरेट में है, मेरा कुछ नहीं कर पाओगी

खंडवा / महिला एवं बाल विकास विभाग न्यायपीठ, बाल कल्याण समिति की सदस्यों ने डीपीओ शीतल जोशी पर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सदस्यों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है।
आवेदन में बताया कि डीपीओ शीतल जोशी द्वारा बिना अनुमति के शौचालय का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता है। शौचालय में पानी की भी व्यवस्था नहीं है। यदि पानी डालने का कहते है तो अपने भाई के कलेक्टर ऑफिस में होने का कहकर नौकरी से निकलवाने की धमकी देती है। इसके अलावा हमें 11 महीने की सैलरी भी नहीं दी गई है। साथ ही कर्मचारी एक्ट के नियम अनुसार सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। सीडब्लूसी सदस्य शिल्पी राय व अनीता शाह ने बताया इससे पहले भी कई बार डीपीओ मेडम द्वारा हमें परेशान किया जा चुका है। पिछले महीने बेंच लगने के 10 दिन पहले हमारा ऑफिस बंद करके हमें बाहर कर दिया था। यहां बेरोकटोक लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है। रात भी रुका जाता है। यहां की सारी हरकत यहां लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज में है। 26 जनवरी को भी यहां कुछ लोग रात रुके थे। यहां बिस्तर भी लगे पाए गए। हमारी गोपनीयता भंग की जा रही है। कार्यालय को शराबखाना बना दिया है। इससे पहले 9 मार्च को भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image