वारासिवनी । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से प्रारंभ हो गई। मंगलवार को कक्षा 10वीं का संस्कृत का प्रश्न पत्र नगर के 3 परीक्षा केंद्रों में 909 परीक्षार्थियों में से 857 परीक्षार्थियों द्वारा हल किया गया। वहीं 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कमला नेहरु परीक्षा केेंद्र में 258 परीक्षार्थी हुए शामिल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए नगर में 3 परीक्षा केंद्र शासकीय कमला नेहरु कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय टिहलीबाई उत्कृष्ट विद्यालय व कैरियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाए गए है। जिनमें से शासकीय कमला नेहरु कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के
केंद्राध्यक्ष टीएल पंचे ने बताया कि कक्षा 10वीं प्रथम प्रश्न पत्र संस्कृत में 292 परीक्षार्थियों में से 258 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र शासकीय टिहलीबाई उत्कृष्ट विद्यालय के केंद्राध्यक्ष आलोक चौरे ने बताया कि कक्षा 10वीं के संस्कृत के पेपर में 394 परीक्षार्थियों में से 382 परीक्षार्थी शामिल हुए और 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कैरियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
के केंद्राध्यक्ष जेपी डहारे ने बताया कि कक्षा 10वीं के प्रथम प्रश्न पत्र संस्कृत में 223 परीक्षार्थियों में से 217 परीक्षार्थी शामिल हुए और 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उड़नदस्ते ने किया कमला नेहरु व कैरियर का निरीक्षण
इस परीक्षा के लिए बनाई गई निरीक्षण टीम में शामिल जनपद पंचायत वारासिवनी के सीईओ संजीव गोस्वामी ने सहायक संचालक शिक्षा वारासिवनी आरएस मर्सकोले के साथ परीक्षा केंद्र कैरियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व शासकीय कमला नेहरु कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित होते हुए पाई। इन तीनों ही परीक्षा केंद्रो में आज भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना है।
आज कक्षा 12वीं का विशिष्ट अंग्रेजी का पेपर
सहायक संचालक शिक्षा वारासिवनी आरएस मर्सकोले ने बताया कि 4 मार्च को कक्षा 12वीं का विशिष्ट अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हैं। जिसमें कुछ
निजी शिक्षण संस्थाओं के परीक्षार्थी ही शामिल होंगे। वारासिवनी में बोर्ड परीक्षाएं बिना किसी विघ्न के शांतिपूर्ण संचालित हो रही है।