कटंगी। तिरोड़ी थाना के ग्राम टुईयापार के जंगल में स्थित तालाब में एक अज्ञात वृद्ध महिला का तैरता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। वहीं उसका शव लगभग 5 दिन पुराना है जो पानी में डूबा होने से पूरी तरह गल चुका था। पुलिस ने टुईयापार सरपंच की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद किया। मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी जशवंत मीणा ने बताया कि मृतका का सरकारी अस्पताल कटंगी में पीएम कराकर दाह संस्कार कर दिया गया है। मृतका ने पातल वायल साड़ी और ब्लाउज पहन रखा था ब्लाउज में सफेद-हरी रंग की पट्टी थी। वहीं उसके एक हाथ में बेबी बाई लिखा हुआ था। मृतका की शिनाख्त के लिए आसपास के थाने में जानकारी भेज दी गई है।
टुईयापार के तालाब में मिली लाश