वारासिवनी। वारासिवनी थाना के एक गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज देने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि रविवार की लगभग 4 बजे एक युवती के घर में पिता-पुत्र घुसकर छेड़छाड़ की। इस बात का विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने ीि धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 354, 354क, 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर किया।
युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले पिता-पुत्र गए जेल
• ARUN SINGH CHOUHAN