अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया

दतिया / शहर में ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मदद फाउंडेशन ने जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप लगा कर रक्तदान किया जिसमें पैगामे इंसानियत, दतिया (सामाजिक संस्था) का भी पूरा सहयोग रहा। दोनों सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर जिला अस्पताल में फल बांटकर खुशियां मनाईपैगम्बर हजरत मोहम्मद स. अ. व. के यौमे पैदाइश के अवसर पर ख़ुशी का इजहार करने के लिए लंगर का इंतजाम कर जुलूस में शामिल हुए लोगों में बांटा गया व अमन का संदेश पूरे शहर में दिया जिसमें मदद फाउंडेशन व पैगामे इंसानियत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें हमारे मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष अकबर अली एवं मुख्य रूप से सोहिल रब्बानी, तोषिफ मोहम्मद, इकरार खान, मोईन खान, इमरान अली शामिल रहे और नासिर खान, वकील खान, अनवर खान (पत्रकार), सिकंदर खान(पत्रकार), शेरू खान, तौहीद खान, वसीम खान, आसिफ खान, सोहराब, मुजफ्फर , इमरान, इकरार , सेनिव, सहीद, गोलू, बकील, नासिर, आबिद, सारिक आदि मेंबर साथ रहे।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image